Vijay Shankar takes a blinder to get rid off Usman Khawaja, India allrounder Vijay Shankar took a brilliant catch in the deep to help Kuldeep Yadav pick up the wicket of Usman Khawaja in the first one-day international (ODI) at the Rajiv Gandhi International Stadium, Hyderabad on Saturday.Usman Khawaja hits a Kuldeep Yadav delivery towards mid wicket and Vijay Shankar takes a good diving catch to get rid of the southpaw. Khawaja perishes for 50 off 76 as India pick their third wicket of the day.
विजय शंकर अपने 3 ओवरों के स्पेल में उन्होंने 22 रन खर्च दिए. लेकिन फिर भी फील्डिंग में उन्होंने एक ऐसा प्रदर्शन किया कि इसके बाद सभी फैंस उनकी तारीफ करने लगे. जी हां, ऑस्ट्रेलिया पारी के 24वें ओवर में विजय की शानदार कैच से एक ऐसी साझेदारी टूटी जिससे भारत के लिए खतरा बढ़ता ही जा रहा था.कुलदीप यादव की गेंद पर उस्मान ख्वाजा ने अर्धशतक पूरा होते ही एक बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन डीप पर खड़े विजय शंकर ने लंबी दौड़ लगाई और गिरते हुए ख्वाजा का ऐसा कैच पकड़ा कि मानो फिर सबकी निगाहें विजय शंकर पर ही जा ठहरी.